#Gurugram #LawrenceBishnoi #KaushalChaudhary
गुरुग्राम की भोंडसी जेल में लॉरेंस और कौशल चौधरी गैंग के गुर्गे आपस में भिड़ गए। लॉरेंस के गुर्गो ने पंजाब में हुए अकाली दल यूथ के नेता विक्की मिड्डूखेड़ा हत्याकांड में शामिल अनिल उर्फ लठ पर हमला कर दिया। इस दौरान बीच बचाव में आए 4 अन्य कैदियों को भी चोटें आई हैं। भोंडसी थाना पुलिस ने लॉरेंस के गुर्गों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।